Breaking News

जम्मू के उधमपुर में बड़ा हादसा: सीआरपीएफ जवानों से भरी गाड़ी खाई में गिरी, 3 की मौत, 16 घायल

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां के बसंतगढ़ इलाके में सीआरपीएफ की गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिरने से तीन जवानों की मौत हो गई है। हादसे में कई सीआरपीएफ जवान घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचा और घायलों को रेस्क्यू कर बसंतगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह हादसा कडवा इलाके में सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुआ जब जवान बसंतगढ़ से एक अभियान से एक बंकर वाहन में सवार होकर लौट रहे थे। वाहन सीआरपीएफ की 187 बटालियन का था। वाहन में 23 जवान सवार थे। दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए। उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई।

उधमपुर, एडिशनल एसपी संदीप भट ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया और सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने X पर लिखा है, उधमपुर के पास एक दुर्घटना में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु से दुखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button