YUGM कॉन्क्लेव में बोले पीएम मोदी- टैलेंट, टेम्परामेंट और टेक्नोलॉजी ही भारत के भविष्य को ट्रांसफॉर्म करेगी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित YUGM कॉन्क्लेव में शामिल हुए। पहली बार आयोजित होने वाला यह रणनीतिक कॉन्क्लेव सरकार, शिक्षा जगत, उद्योग और नवाचार जगत के प्रमुख लोगों को मंच दे रहा है।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास युवाओं को ऐसा कौशल प्रदान करना है जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं और भारत को वैश्विक नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करे. देश में नई शिक्षा नीति तैयार की गई है। इससे अतंराष्ट्रीय मानकों पर परखा गया है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इनोवेशन कैपेसिटी और डीप टेक में भारत की भूमिका को बढ़ाने के लिए हम जो प्रयास कर रहे हैं उसे इस आयोजन से और बल मिलेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के यूनिवर्सिटी कैंपस आज नए डायनमिक सेंटर बन रहे हैं। ऐसे सेंटर्स जहां युवा शक्ति ब्रेक थ्रू इनोवेशन को ड्राइव कर रही है। हाल ही मैं उच्च शिक्षा प्रभाव रैंकिंग में, भारत का वैश्विक प्रतिनिधित्व सबसे अधिक था।
उन्होंने कहा कि अब विदेशों में हमारे प्रमुख संस्थानों के कैम्पस खुल रहे हैं। भारत में दुनिया के टॉप संस्थानों के कैंपस खुलने की शुरुआत हो चुकी है। टैलेंट, टेम्परामेंट और टेक्नोलॉजी ही भारत के भविष्य को ट्रांसफॉर्म करेगी।
पीएम मोदी ने YUGM कॉन्क्लेव में कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है। परं परोपकारार्थं यो जीवति स जीवति’, अर्थात, जो दूसरों की सेवा और परोपकार के लिए जीवन समर्पित करता है वही वास्तविक जीवन जीता है। इसलिए हम विज्ञान और प्रौद्योगिकी को सेवा का माध्यम मानते हैं। जब मैं अपने देश में वाधवानी फाउंडेशन जैसी संस्थाओं को देखता हूं, जब मैं रोमेश और उनकी टीम के प्रयासों को देखता हूं, तो मुझे खुशी और गर्व होता है कि हम भारत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी को सही दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं।
बता दें कि युग्म अपनी तरह का पहला महत्वपूर्ण नीतिगत सम्मेलन है जिसमें सरकार, शैक्षणिक क्षेत्र, उद्योग जगत और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र से संबंधित दिग्गज शामिल होते हैं।