Breaking News

26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की रिमांड 12 दिन के लिए बढ़ाई गई

नई दिल्ली। मुंबई 26/11 आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की रिमांड 12 दिन के लिए और बढ़ा दी गई है। तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वाले स्पेशल सेल में बंद तहव्वुर राणा की रिमांड अवधि पूरी होने के चलते एनआईए ने उसे विशेष अदालत में प्रस्तुत किया और उसकी रिमांड को बढ़ाने की मांग की।

विशेष अदालत ने एनआईए की मांग को स्वीकार कर लिया। अब तहव्वुर राणा से एनआईए अगले 12 दिन तक और पूछताछ करेगी। एनआईए की ओर से कोर्ट में दलील दी गई कि राणा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है ऐसे में उसकी रिमांड अवधि को बढ़ाने की जरूरत है ताकि उससे और जानकारी निकलवाई जा सके।

एनआईए अदालत के विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने एनआईए की इसी दलील पर रिमांड बढ़ाने का फैसला सुनाया। एनआईए अधिकारी 10 अप्रैल को तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण करके अमेरिका से भारत लाए थे। पालम हवाई अड्डे पर उतरते ही राणा को गिरफ्तार कर एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया था जहां से उसे 18 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था जो आज खत्म हो रही थी। राणा की पेशी के चलते पटियाला हाउस कोर्ट परिसर और उसके आस पास मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

 

Related Articles

Back to top button