Dec 09 2023 / 8:49 PM

तेलंगाना में इनडोर स्टेडियम की दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली। तेलंगाना में रंगा रेड्डी जिले के मोइनानाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक निर्माणाधीन स्टेडियम का एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा जब हुआ तब वहां लगभग 14 मजदूर निर्माण स्थल पर अपनी ड्यूटी में लगे हुए थे। मृतक मजदूरों में कुछ बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। वहीं हादसे के कारणों का अभी पता नहीं लगा है, लेकिन कहा जा रहा अहि कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा था। इसी वजह से यह दुखद हादसा हुआ है।

राजेंद्र के डीसीपी जगदेश्वर रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्माणाधीन प्राइवेट इनडोर स्टेडियम के भरभरा का गिर जाने से बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। राहत व बचाव कार्य में जुटी टीम ने मलबे से एक शव को निकाल लिया है, जबकि दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। इस हादसे में कम से कम 10 लोग घायल हो गए हैं। मौके पर अभी राहत व बचाव कार्य जारी है।

Chhattisgarh